लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने वायु प्रदूषण से भारत में 12 लाख लोगों की मौत की वैश्विक रिपोर्ट को बताया गलत
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन (Photo: Wikipedia)

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने वायु प्रदूषण के कारण भारत में दस लाख से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा करने वाली हालिया वैश्विक रिपोर्ट को नकारते हुए कहा कि इस तरह के अध्ययन केवल ‘‘दहशत पैदा करने’’ पर केंद्रित होते हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री राष्ट्रीय राजधानी में चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. भाजपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और इस दिशा में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का साथ भी देती आई है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. अच्छे दिनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बुरे दिन कम होते जा रहे हैं.’’ हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ जहां तक लाखों लोगों की मौत वाली खबरों की बात है, मैं उससे वास्ता नहीं रखता क्योंकि प्रदूषण से केवल समय से पहले होने वाली बीमारियां या अन्य चीजें हो सकती हैं. हालांकि प्रदूषण का स्वास्थ्य पर असर होता है, लेकिन इस तरह की दहशत की स्थिति पैदा करने और यह कहने कि लाखों लोग मर रहे हैं, मैं इससे सहमत नहीं हूं.’’

यह भी पढ़ें: पृथ्वी मंत्रालय का नाम हो भारत माता मंत्रालय: विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन

गैर-सरकारी संगठन ‘ग्रीनपीस’ की हालिया रिपोर्ट में विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली शीर्ष पर थी. अमेरिका के ‘हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट’ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण के कारण 2017 में 12 लाख लोग मारे गए.

केन्द्रीय मंत्री ने केंद्र द्वारा शुरू की गई पहलों को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए व्यापक अभियान चलाए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ आपको हमारे राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के बारे में पता होगा, जिसे हमने 102 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सक्रिय एवं व्यापक रूप से शुरू किया, जहां पिछले पांच वर्ष में पीएम10 वांछनीय स्तर से काफी अधिक था. ’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ आप हमारे ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ और अन्य गतिविधियों जैसे धूल शमन तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों के बारे में जानते हैं. हम काफी आक्रामकता से इससे निपट रहे हैं. ’’

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए मोबाइल एप ‘सफर’ भी लॉन्च किया गया.

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ लोगों को भी पर्यावरण के प्रति सचेत और जिम्मेदार होना चाहिए. चांदनी चौक से मौजूदा सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि फिर से निर्वाचित होने पर पर्यावरण सुरक्षा के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत की उम्मीद जताई जहां 12 मई को मतदान होगा.