बेरोजगारी शीर्ष पर और विकास की गति न्यूनतम, अब पछताये क्या हो, जब चिड़िया चुग गई खेत: मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बेरोज़गारी शीर्ष पर और विकास दर न्यूनतम होने सम्बंधी आधिकारिक आँकड़ों के हवाले से केंद्र में मोदी सरकार को फिर से जिताने वाले ग़रीब और बेरोज़गारों पर तंज कसते हुए कहा है, “अब पछताने से क्या होगा, जब चिड़िया चुग गयी खेत.”