एमएस धोनी के मकान से चोरी हुए ये सामान, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits Facebook)

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नोएडा (Noida) स्थित मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया एलईडी टीवी (LED TV) और अन्य सामान बरामद किया गया है. धोनी ने यह मकान किराए पर दिया हुआ है. थाना सेक्टर 39 (Sector 39) के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को राहुल, बाबू उर्फ सहाबुद्दीन और इकलाख को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए तीन इनवर्टर, नौ बैटरियां, लैपटॉप, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर आदि बरामद किए.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सेक्टर 104 स्थित मकान से मई में घरेलू सामान चोरी किया था. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ग्लव्स पर भारतीय सेना का 'बलिदान' बैज लगाकर खेले एमएस धोनी, फैन्स ने जमकर की तारीफ

थाना प्रभारी ने बताया कि यह मकान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का है, जिसे उन्होंने विक्रम सिंह नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा है.