फीनिक्स : अमेरिकी सरकार (American Government) के संरक्षण में रह रहे शरणार्थी बच्चे अब अंग्रेजी (English) भाषा का कोर्स नहीं कर पाएंगे और न ही कानूनी सेवाओं (Legal Services) तक उनकी पहुंच हो सकेगी. अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि इन सेवाओं का भुगतान करने वाली एजेंसी ने पर्याप्त निधि न होने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है.
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (Department of Health and Human Services) ने देश भर के शिविरों को पिछले हफ्ते अधिसूचित किया था कि वह शिक्षकों के वेतन या कानूनी सेवाओं या मनोरंजन संबंधी उपकरणों के लिए भुगतान नहीं करेंगे.
इस कदम से फ्लोर्स सौदे नाम की एक कानूनी व्यवस्था का उल्लंघन होगा जिसके तहत सरकार को अपने संरक्षण में रह रहे शरणार्थी बच्चों को शिक्षा एवं मनोरंजन संबंधी गतिविधियां उपलब्ध कराना जरूरी होता है. लेकिन एजेंसी ने कहा कि उसके पास ये सारी सेवाएं देने के लिए निधि नहीं है क्योंकि उसे बड़ी संख्या में अमेरिका आ रहे बच्चों से निपटना पड़ रहा है. इनमें से ज्यादातर बच्चे सेंट्रल अमेरिका से आ रहे हैं.