नोएडा : पुलिस ने नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन मादक पदार्थ (Drugs) बेचने के मामले में दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब दो किलोग्राम गांजा और दो लाख 36 हजार रुपये बरामद किए. गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक का ऑस्ट्रेलिया में कारोबार है.
पुलिस उपाधीक्षक नगर विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि कुछ लोग नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन ऑर्डर लेकर उन्हें नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेक्टर 74 के पास से कनव आहूजा और जसप्रीत को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब दो किलोग्राम गांजा एवं 2,36,000 रुपए बरामद किए.
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नशीले पदार्थ के साथ जाली नोट बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने मादक द्रव्य बेचने के लिए ऑनलाइन कंपनी खोल रखी है. ये लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को मादक द्रव्य बेचते हैं. उन्होंने बताया कि आहूजा का ऑस्ट्रेलिया में कारोबार है, जबकि जसप्रीत के पिता पुलिस से सेवानिवृत्त अधिकारी है.