उत्तराखंड में बादल फटा, मां-बेटे की मौत, कई मवेशी भी बहे
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात से कई स्थानों भारी बारिश होने तथा बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में मां और बेटे की मौत हो गयी और दो अन्य लापता हो गये, जबकि बड़ी संख्या में मवेशी भी बह गये. प्राप्त सूचना के अनुसार बारिश जनित घटनाओं में कई मकान, दुकान, मार्ग और खेत क्षतिग्रस्त हुए हैं.