म्यामां में भूस्खलन ने मचाया कोहराम, 22 की मौत कई लोगों के लापता होने की आशंका
भूस्खलन (Photo Credits : IANS)

मॉलम्याइन : पूर्वी म्यामां के एक गांव में मानसून की बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. आपात कर्मियों ने सैकड़ों लापता लोगों की तलाश शनिवार को भी जारी रखी. यह घटना शुक्रवार को मोन प्रांत में हुई, जहां 16 मकान और एक मठ बह गया.

जीवित बचे लोगों की तलाश करने और कीचड़ में से शव निकालने के लिए खोज एवं बचाव दल रात भर काम में लगे रहे. स्थानीय प्रशासक म्यो मिन तुन ने बताया, ‘‘अभी तक हमें 22 शव मिले हैं और 47 लोग घायल हैं.’’ मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने बताया कि हाल के सप्ताहों में आयी बाढ़ के कारण करीब 89,000 लोग विस्थापित हो गए हैं.