पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में फिल्मी तर्ज पर एक गैंगस्टर एवं कथित महिला कांस्टेबल के बीच हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शूटर राहुल ठसराना एवं एक महिला पुलिसकर्मी के बीच शादी की बात सामने आने के बाद जनपद गौतम बुध नगर (Gautam Budh Nagar) पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सही प्रतीत नहीं हो रही है कि महिला कांस्टेबल ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश से शादी की है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कुख्यात बदमाश राहुल ठसराना एवं पिंकी नामक महिला पुलिसकर्मी के बीच शादी होने की बात वायरल हो रही है. जिस युवती से गैंगस्टर की शादी हुई है उसने अपने सोशल अकाउंट पर पुलिस की वर्दी पहनकर फोटो शेयर किया है, तथा अपने आप को जनपद गौतम बुध नगर में तैनात बताया है.
एसपी ने बताया कि यह बात जब मीडिया में तो आई जी मेरठ जोन ने इसकी जांच उन्हें सौंपी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि जिस महिला कांस्टेबल से गैंगस्टर की शादी होने की बात की जा रही है वह जनपद गौतम बुध नगर में तैनात नहीं है. यह भी पढ़ें- महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने की खतरनाक गैंगस्टर से शादी, उत्तर प्रदेश पुलिस हुई शर्मसार
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपदों से उक्त महिला की फोटो भेज कर यह जानने का प्रयास किया गया कि क्या वह किसी अन्य जनपद में तैनात है. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि गैंगस्टर से शादी करने वाली युवती उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है.