NIA ने आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को किया गिरफ्तार
राशिद इंजीनियर (Photo Credits: Twitter)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उत्तर कश्मीर में लंगेट विधानसभा सीट से विधायक रह चुके राशिद मुख्यधारा के पहले राजनेता हैं जिन्हें एनआईए ने मामले में गिरफ्तार किया है. राशिद आम तौर पर राशिद इंजीनियर (Rashid Engineer) नाम से जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- 31 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे जम्मू कश्मीर और लद्दाख

उनसे इससे पहले 2017 में पूछताछ की गई थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें फिर से तलब किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि वह सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और इसलिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने की जरूरत थी.