दिग्गज संगीतकार खय्याम की तबीयत खराब, आईसीयू में भर्ती
खय्याम (Photo Credits: Wikimedia Commons)

दिग्गज संगीतकार और 'कभी-कभी' (Kabhi-Kabhi) तथा "उमराव जान" (Umrao Jaan) के संगीत के लिये मशहूर खय्याम (Khayyam) को फेफड़ों में संक्रमण के चलते शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू-ICU) में हैं.

पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि खय्याम (92) को रविवार को सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

संगीतकार के पारिवारिक मित्र गजल गायक तलत अजीज (Talat Aziz) ने पीटीआई-भाषा से कहा, "वह फिलहाल आईसीयू में हैं. उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. हमें नहीं पता कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी. हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं."

खय्याम को 'त्रिशूल' (Trishul), 'नूरी' (Noorie) तथा 'शोला और शबनम' (Shola Aur Shabnam) जैसी फिल्मों में शानदार संगीत के लिये जाना जाता है. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्म भूषण (Padma Bhushan) से भी सम्मानित किया जा चुका है.