Muzaffarnagar: शादी समारोह में झगड़े के बाद गोलीबारी में युवक की मौत, दो लोग गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 2 फरवरी : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सतीश कुमार (32) के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूल्हे के कुछ रिश्तेदार शादी में पहुंचे और समारोह में बज रहे गीत पर नृत्य करने को लेकर वहां कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई. यह भी पढ़ें : Gujarat: बेटे की हत्या के आरोप में महिला और प्रेमी गिरफ्तार

विवाद बढ़ने पर वहां गोलियां चलाई गईं, जिसकी चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एहतियाती तौर पर गांव में बल तैनात किया गया है.