हैदराबाद, सात नवंबर तेलंगाना के निर्मल कस्बे में एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद एक स्कूल की 19 वर्षीय महिला कर्मचारी की मौत हो गई और उसके चार सहकर्मी बीमार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश की यह महिला तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के बोथ मंडल में स्थित स्कूल की रसोई में काम करती थी। उसने स्कूल के चार अन्य कर्मचारियों के साथ दो नवंबर को होटल में खाना खाया था।
प्रधानाचार्य ने बाद में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि बोथ लौटने के बाद उसी रात उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। तीन नवंबर को उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों ने खाद्य विषाक्तता का निदान किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि उल्टी और दस्त से पांच नवंबर को महिला की मौत हो गई।
प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि रेस्तरां में परोसा गया खाना बासी था और इसी कारण कुछ कर्मचारी बीमार पड़ गए और उनमें से एक की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर रेस्तरां के खिलाफ बोथ पुलिस थाने में एक 'जीरो एफआईआर' दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि मामला निर्मल थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)