Mithun Chakraborty's First Wife Helena Dies: फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का 68 साल की उम्र में अमेरिका में रविवार को निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर शेयर की. हेलेना, अमिताभ बच्चन की 1985 की फिल्म मर्द में अपने किरदार के लिए मशहूर हुई थीं. मिथुन चक्रवर्ती से उनकी शादी चार महीने तक चली थी लेकिन चार महीने के अंदर ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
मौत से पहले हेलेना ने रविवार को सुबह 9:20 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक (Facebook) पर अपनी आखिरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अजीब लग रहा है. मिक्स फीलिंग्स आ रही हैं. पता नहीं क्यों. असमंजस में हूं." जिसके कुछ समय बाद उनका निधन हो गया. यह भी पढ़े: TV Actress Nilu Kohli’s Husband Passes Away: टीवी अभिनेत्री नीलू कोहली के पारी हरमिंदर कोहली की हुई मौत, बाथरूम में पैर फिसलने के चलते तोड़ा दम
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना का अमेरिका में निधन:
View this post on Instagram
मर्द फिल्म साल 1985 में हुई थी रिलीज:
अमिताभ बच्चन के साथ बनी हेलेना ल्यूक की मर्द फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. जिस फिल्म 'मर्द' में हेलेना ल्यूक अहम रोल निभाते नजर आई थीं.
हेलेना मर्द समेत इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम:
हेलेना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द के अलावा 'दो गुलाब' 'आओ प्यार करें' और 'साथ साथ' में काम कर चुकी हैं. ये प्रमुख फिल्मों में हेलेना की कला को लोगों ने खूब सराहा.