न्यूयॉर्क: ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंतिम एकादश में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में तूफानी अर्धशतक बनाकर मजबूत किया जिससे टीम ने पांच विकेट पर 182 रन बनाये. पंत दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है. T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का मजा होगा डबल! इस नियम से बल्लेबाजी करने वाली टीम को फ्री में मिलेंगे 5 रन; जानें क्या हैं आईसीसी स्टॉप क्लॉक रूल
वह धीमी पिच पर 32 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। इस पारी से टीम में विकेटकीपर के दावेदार के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया. सैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा (19 गेंद में 23 रन) के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन वह छह गेंद में एक रन ही बना सके.
विश्व कप के मुख्य मैचों में रोहित के साथ विराट कोहली के भारतीय पारी की आगाज करने की संभावना है लेकिन कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचकर टीम से जुड़े है. वह इस अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे. पंत ने दूसरे विकेट के लिए 48 और सूर्यकुमार यादव (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी की.
हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में सहजता से कुछ बड़े शॉट खेल 23 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया. आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने शानदार करने वाले पंत ने अपनी लय को यहां भी जारी रखा. उन्होंने सौम्य सरकार के खिलाफ फ्लिक कर फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा तो वही महमुदूल्लाह रियाज के खिलाफ एक हाथ से गेंद को दर्शकों के पास पहुंचा दिया.
उन्होंने शाकिब के खिलाफ लगातार गेंद पर छक्का लगाने के बाद 12वें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाकर 32 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रिटायर आउट हो गये. शिवम दुबे को चार रन पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. वह 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गये.
भारत को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और हार्दिक इस कसौटी पर खरे उतरे. हार्दिक को 26 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ा. आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बाद इस तरह की पारी से हार्दिक का हौसला और टीम प्रबंधन का उन पर विश्वास जरूर बढ़ेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)