ICC Stop Clock Rule: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी.
इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी. T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन तेज गेंदबाजों के बीच होगी कांटे की टक्कर, सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की होड़
आईसीसी लगातार नए नियमों पर काम कर रही है, जिससे फैंस के लिए क्रिकेट को और भी ज्यादा मजेदार बनाया जा सके. इसके मद्देनजर लगातार कई तरह के नियम आजमाए जा रहे हैं. फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा बड़ा बदलाव
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में स्टॉप क्लॉक रूल लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, स्टॉप क्लॉक रूल लागू होने के बाद फील्डिंग करने वाली टीम को नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर किसी टीम के गेंदबाज ने अपना ओवर खत्म किया तो 60 सेकेंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना पड़ेगा. इस बीच थर्ड अंपायर 60 सेकेंड का टाइमर लगा देंगे, ताकि फील्डिंग करने वाली टीम को कोई गलतफहमी ना हो और सही समय पर ओवर शुरू कर सके.
विरोधी टीम को ऐसे मिल जाएंगे 5 रन
लेकिन अगर विरोधी टीम तय 60 सेकेंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू नहीं पाएगी तो क्या होगा? दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो फील्डिंग करने वाली टीम को इसकी कीमत चुकानी होगी. इसके बदले बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिल जाएंगे. हालांकि, इससे पहले 2 बार अंपायर संबंधित फील्डिंग टीम को वार्निंग देंगे, लेकिन अगर तीसरी बार भी गलती हुई तो 5 अतिरिक्त रन विरोधी टीम को मिल जाएंगे. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टॉप क्लॉक रूल लागू होने के बाद टी20 क्रिकेट में कितना बदलाव होता है.