T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन तेज गेंदबाजों के बीच होगी कांटे की टक्कर, सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की होड़
जसप्रित बुमरा और मिचेल स्टार्क (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. Virat Kohli In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आग उगलता हैं विराट कोहली का बल्ला, 'रन मशीन' अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इसका न सिर्फ दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, बल्कि खिलाड़ी और टीमें भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही हैं. ऐसे में सभी टीमों के पास ऐसे ऑलराउंडर हैं जो दूसरी टीमों को परेशान कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी.

बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से टकराएंगी. यहां सिर्फ बल्लेबाजों का कहर ही नहीं देखने को मिलेगा, बल्कि तेज गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा देंगे. ऐसे में सभी की निगाहें उन तेज गेंदबाजों पर होंगी जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी घुटने टेक सकते हैं.

इन गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें

चाहे ऑस्ट्रेलियाई हो, भारतीय हो, पाकिस्तानी हो, इंग्लैंड हो या न्यूजीलैंड हो, इन सभी टीमों के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर है. इन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 153.26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 38.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.41 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं.

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 20 मुकाबले खेले हैं. इन 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने 79 ओवर गेंदबाजी की है और 8.35 की इकॉनमी से 27 विकेट चटकाए हैं.

शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 154.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने अब तक 13 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने 13 मैचों में 49.1 ओवर गेंदबाजी की है और 6.59 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए हैं.

जोफ्रा आर्चर: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर ने एक भी टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप जोफ्रा आर्चर का डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप है. वैसे जोफ्रा आर्चर अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इन 17 मैचों में जोफ्रा आर्चर ने 7.64 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं.

ट्रेंट बोल्ट: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 14 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 14 मैचों में 55.4 ओवर गेंदबाजी की है और 6.57 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके हैं.