देश की खबरें | पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे: बादल

संगरूर/लुधियाना, आठ जून शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब का दौरा शुरू किया जिस दौरान वह संसदीय क्षेत्रों में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

पंजाब की 13 लोकसभा सीट में से शिअद ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में सिर्फ एक सीट जीती है।

बादल ने शिअद कार्यकर्ताओं को चुनावों के दौरान उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे आगामी उपचुनावों में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।

शिअद अध्यक्ष बादल ने अमरगढ़ में पार्टी उम्मीदवार इकबाल सिंह झुंदा और लुधियाना में रंजीत सिंह ढिल्लों के आवास गए और दोनों जगहों पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि केवल शिअद ही पंजाब और पंजाबियों के अधिकारों की रक्षा कर सकता है।

बादल ने कहा, ‘‘हम पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। चाहे वह हमारे नदी जल की रक्षा करना हो या हमारी राजधानी चंडीगढ़ को हमें सौंपने की मांग हो। हम किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग भी जारी रखेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)