देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी के ‘विजन’ को आगे बढ़ाएंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 17 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अपने कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ को आगे बढ़ाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शर्मा ने मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा नेता बताया और कहा कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजस्थान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

उन्होंने यहां ‘श्रमदान’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “आज ऐसे व्यक्तित्व का जन्मदिन है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं और उन्होंने राजनीति के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को उतना ही महत्व दिया है। मैं उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “हमने पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान का आगाज किया है। लगातार यह अभियान चलेगा। स्वच्छता अभियान ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के सामाजिक सरोकारों से जुड़े... ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ से लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’... तक जितने भी अभियान हैं, हमारी सरकार व राजस्थान की जनता निश्चित रूप से उनको पूरा करेगी।”

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं राजस्थान की जनता को यही कहना चाहता हूं कि हम ‘विजन’ के साथ चलें ताकि विकसित राजस्थान को लेकर हमारे मन में जो कल्पना है, मोदी जी का जो ‘विजन’ है, उसे हम मिलकर आगे बढ़ाएंगे। राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने का काम करेंगे।’’

कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ और अन्य नेता मौजूद थे।

बाद में शर्मा ने बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहां ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया गया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)