ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी इन टीमों ने मचाया कोहराम, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, एक टीम का नाम सुनकर सब हो जाएंगे हैरान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit: Twitter/@ICC)

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली है, लेकिन इस पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है, जिसके चलते टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चर्चाएं जारी हैं. संभावना है कि टूर्नामेंट को एक हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से एक बड़ी मांग की. पीसीबी चाहता है कि आईसीसी से यह लिखित आश्वासन मिले कि 2027 तक सभी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पाकिस्तान भारत में और भारत पाकिस्तान में जाकर मैच नहीं खेलेगा. Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफ़ी, ICC ने दी मंजूरी

इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. चलिए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जिन टीमों नें सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.

टीम इंडिया: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अबतक सबसे ज्यादा 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 18 मुकाबलों में जीत मिली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने चार बार फाइनल में जगह बनाई है. साल 2013 में टीम इंडिया नें चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. टीम इंडिया ने साल 2002 और साल 2004 में उपविजेता बनने का खिताब हासिल किया था.

साल 2017 में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अब तक 8 मैचों में हार मिली है, और 3 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम रही है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का नंबर आता है. इन टीमों ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

इंग्लैंड: इस लिस्ट में इग्लैंड की टीम दूसरे पायदान पर हैं. इंग्लैंड की टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 25 मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं. इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में दो बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. साल 2004 में वेस्टइंडीज और साल 2013 में इंग्लैंड की टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया. इंग्लैंड को अपने घर में ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका ने भी इस टूर्नामेंट में 14 मैच जीते हैं, लेकिन इंग्लैंड ने कम मैच खेले हैं.

वेस्टइंडीज: इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की टीम तीसरे पायदान पर हैंवेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 10 मैचों में वेस्टइंडीज को हार मिली. वहीं, एक मैच टाई भी रहा. वेस्टइंडीज ने साल 1998 में पहले एडिशन के फाइनल में हार का सामना किया था, लेकिन साल 2004 में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी. वेस्टइंडीज ने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वेस्टइंडीज की जीतें टीम इंडिया और इंग्लैंड से कम हैं.