भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को बारिश हुई, जबकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि ओडिशा के 30 जिलों में से 26 जिलों में शनिवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बारिश हुई। सबसे अधिक नयागढ़ जिले के राणपुर में 108.4 मिमी बारिश हुई, इसके बाद बेगुनिया में 84, पिपिली, जटानी, खुरा और नौगोन में 75 मिमी बारिश हुई।
आईएमडी ने जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, गंजाम और गजपति जिले के कुछ स्थानों में दिन में भारी बारिश की संभावना जताई है।
राज्य के पुरी, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, क्योंझर, अंगुल, देवगढ़, ढेंकनाल, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिलों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई।
आईएमडी ने बताया कि मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होने के कारण शनिवार से बारिश कम होने की संभावना है।
इसने दोपहर साढ़े 12 बजे बताया कि आंध्र प्रदेश तट से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र पिछले 6 घंटे में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 430 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में, चेन्नई से 480 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में और गोपालपुर से 590 किमी दक्षिण में केंद्रित है।
भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर हो गई है और हवाएं बहुत अधिक नमी लेकर आ रही हैं जिसके कारण बारिश हुई।
मोहंती ने बताया, ‘‘ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)