WTC 2025 Final Scenario: अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर अपने नाम कर ली टेस्ट सीरीज, जानें फिर क्या होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Melbourne: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज को जीतने वाली टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो सकता हैं. इसी वजह से 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है. मौजूदा समय में हर एक टेस्ट मैच से वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल बदल रही है.

अब फैंस जानना चाहते है कि आखिर कैसे टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसी के घर में हराकर परेशानी बढ़ा दी थी. अब टीम इंडिया पर डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. अब मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बहुत कुछ निर्भर है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया 3-1 से सीरीज हरा देती है तो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण क्या होगा.

अगर टीम इंडिया 3-1 से सीरीज पर कर लेती हैं कब्जा, तो क्या डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी?

बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अब बाकी दो टेस्ट हर हाल में जीत दर्ज करनी पड़ेगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, गाबा में टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसा लग रहा है कि किस्मत टीम इंडिया के साथ है. अब, टीम इंडिया मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैच जीत लेता है तो वो 138 अंकों के साथ अधिकतम 60.52% तक पहुंच सकती है. अगर टीम इंडिया ऐसा कर लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और टीम इंडिया का टिकट कंफर्म हो जाएगा.

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट में जीत दर्ज भी कर लेती हैं, तो वो 57% पीसीटी तक ही पहुंच पाएंगे. इसका मतलब है कि फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.