Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Melbourne Stats: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. इस मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
मेलबर्न में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
बता दें कि मेलबर्न में टीम इंडिया ने अबतक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है, जबकि 8 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2020 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. साल 2018 में भी भारतीय टीम को 137 रन से जीत मिली थी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुछ ऐसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को लगातार हराया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तकरीबन 33 सालों तक जीत नसीब नहीं हुई थीं, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार 2 टेस्ट अपने नाम किए. साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था. जबकि साल 2020 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस बार भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा.
बहरहाल अब तक टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2 जीत मिली है, लेकिन 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. बता दें कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच वो होता है जो 26 दिसंबर से खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया काफी लंबे समय से क्रिसमस के अगले दिन से ये मैच खेलती आ रही है. टीम इंडिया एक बार फिर यहां जीत का परचम लहराना चाहेगी और सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया के अब तक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचों में खेले गए मैच के रिजल्ट:
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1985 (मैच ड्रॉ)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1991 (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1999 (ऑस्ट्रेलिया ने 180 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2003(ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2007 (ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2011 (ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2014 (मैच ड्रॉ)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2018 (टीम इंडिया ने 137 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2020 (टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की).