Viral Video: भारत देश में रोजाना कई पर्यटक घुमने आते है. दिल्ली, राजस्थान, आगरा, मुंबई के कई पुराने किले या फिर हिस्टोरिकल जगह देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते है. लेकिन कई बार इन विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी या बदसलूकी की घटनाएं होती है. जिसके कारण देश का नाम खराब होता है. ऐसी ही घटना दिल्ली में हुई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है.
विदेशों से आनेवाले पर्यटकों से कई बार टैक्सी वाले या फिर ऑटो रिक्शावाले ज्यादा पैसे लेते है. ऐसे एक रिक्शा चालक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक को एक विदेशी पर्यटक 500 रूपए देता है. लेकिन ये युवक विदेशी पर्यटक से 1500 रूपए की मांग करता है. दोनों के बीच काफी बहस होती है. इस दौरान ये पर्यटक वीडियो भी बना रहा होता है. ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल के रॉयल गेट पर विदेशी पर्यटकों ने बनाई डांस रील, प्रशासन ने कहा,’ गाइड की भूमिका होने पर होगी कार्रवाई’
दिल्ली में विदेशी पर्यटक के साथ बदसलूकी
View this post on Instagram
क्या थी घटना
ये घटना दिल्ली के चांदनी चौक की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की रिक्शा चालक को पर्यटक 500 रूपए देता है, लेकिन ये पर्यटक से 1500 रूपए की मांग करता है. आखिरकार पता चलता है की ये किराया नहीं, ये ख़ुशी से पर्यटक ने रिक्शा चालक को दिए हुए पैसे होते है.
लोगों ने किया बीच बचाव, पर्यटक ने जताया लोगों का आभार
इस घटना के समय काफी लोग जमा हो जाते है और उस रिक्शा चालक को जमकर सुनाते है और उसे 300 रूपए वापस करने के लिए कहते है. इसके बाद रिक्शा चालक वहां से चला जाता है. पर्यटक लोगों को धन्यवाद देकर निकल जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @samesamevic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.