Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team, 3rd ODI Match 2024 Scorecard Update: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 21 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में हैं. जबकि, अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. ZIM vs AFG 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जीता टॉस, जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी क न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम के बीच अबतक कुल 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने 19 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Afghanistan 🆚 Zimbabwe
Zimbabwe all out for 127 runs.
AMG got his second five wickets haul ⭐💪
Three wickets for King Khan 👑
One for Azmat, one for Farid.#AFGvZIM #ZIMvAFG pic.twitter.com/sQmxvOVl8q
— Afghan Atalan 🇦🇫 (@AfghanAtalan1) December 21, 2024
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज निराशजक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 30.1 ओवरों में महज 127 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से स्टार बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान शॉन विलियम्स ने महज 61 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. शॉन विलियम्स के अलावा सिकंदर रजा ने 13 रन बनाए.
दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम को एएम ग़ज़नफ़र ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से एएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. एएम ग़ज़नफ़र के अलावा राशिद खान ने तीन विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 128 रन बनाने हैं. अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी.