Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर(शनिवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. तीसरे वनडे में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी क न्योता दिया हैं. अफगानिस्तान आखिरी वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की ओर देख रहा है. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह मैच अपनी लाज बचाने और बेहतर प्रदर्शन करने का अंतिम मौका है. टीम को अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार लाने की सख्त जरूरत है, ताकि वे अफगान गेंदबाजों के सामने मजबूती से खड़े हो सकें. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान ने जीता टॉस
🚨 TOSS NEWS! 🚨
Afghanistan won the toss and opted to bowl first in the third & final ODI against Zimbabwe. 👍#AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/PerDOcAEHt
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 21, 2024
Afghanistan won the toss and elected to field in the third and final ODI at Harare Sports Club. 🪙#ZIMvAFG #VisitZimbabwe pic.twitter.com/KON5F5fkmQ
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 21, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), बिलाल सामी, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, फरीद अहमद मलिक
🚨 TEAM NEWS! 🚨#AfghanAtalan are going with two changes from the previous game. Fazal Haq Farooqi and Naveed Zadran have been replaced by Fareed Ahmad Malik and Bilal Sami, with the latter making his ODI debut for Afghanistan. 👍#ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/iZEm1ryM6h
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 21, 2024
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: बेन कुरेन, तदिवानाशे मारुमनी (डब्ल्यू), जॉयलॉर्ड गम्बी, क्रेग एर्विन (सी), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेलिंगटन मसाकाद्जा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू