Kamal Nath 'Item' Row: इमरती देवी पर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से पूछा सवाल, क्या कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करेगी
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) प्रमुख कमलनाथ (kamalNath) की राज्य की मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के खिलाफ ‘आइटम’ टिप्पणी को पार्टी नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण बताने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर अपना हमला तेज कर दिया. चौहान ने कहा, ‘‘ मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इन्हें (कमलनाथ) अब तक मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष क्यों बना रखा है?’’ तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुरैना जिले के जौरा में चुनाव प्रचार करने आये चौहान ने मीडिया से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ये स्वीकार किया कि कमलनाथ ने गलती की.

उनसे सवाल यह है कि यदि गलती की है तो आप क्या कार्रवाई करेंगे? दूसरी बात कमलनाथ ‘सीना जोरी’ कर रहे हैं और गलती स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये (कमलनाथ) आज भी... कह रहे हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। ये कैसा नेता हैं?’’ यह भी पढ़े | IBPS Clerk 2020 परीक्षा के लिए फिर शुरू होगा आवेदन, 2557 खाली पदों पर भर्ती के लिए Application Link जल्द होगा एक्टिव- पढ़िए ऑफिसियल नोटिफिकेशन.

राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की है। इसके बाद कमलनाथ ने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी असम्मानजनक नहीं कहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)