IBPS Clerk 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने IBPS क्लर्क सप्लीमेंटरी नोटिफिकेशन 2020 जारी किया है, इसके मुताबिक उम्मीदवारों के लिए CRP CLERKS-X 2021-22 ड्राइव के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन 23 अक्टूबर से 6 नवंबर 2020 तक ibps.in पर किया जा सकता है. यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए लिया गया है, जो किसी वजह से सितंबर महीने में आवेदन नहीं कर सके थे. आवेदन की डायरेक्ट लिंक
अधिकारिक नोटीफिकेशन (Click Here) के मुताबिक जो उम्मीदवार 6 नवंबर तक आवेदन के लिए पात्र हो जायेंगे. वो भी क्लर्क परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है. आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिंक जल्द ही एक्टिव हो जाएगी. पहले जारी अधिसूचना के तहत, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर को शुरू और 23 सितंबर 2020 को बंद हुई थी.
अधिसूचना में उम्मीदवारों को दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में भाग लेने वाले बैंकों के लिपिक कैडर (Clerical Cadre) में रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बारे में सूचित किया गया था. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 से संबंधित सभी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें (IBPS Clerk Notification Details and Exam Updates 2020)
IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 1 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. अधिसूचना में कहा गया है कि इस साल IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा कुल 2557 रिक्तियों (संशोधित) के लिए होगी. सभी नियुक्तियों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में कटऑफ अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा.