नयी दिल्ली, छह जनवरी (पीटीआई फैक्ट चेक) सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरह दिख रहे एक व्यक्ति के नृत्य का वीडियो काफी वायरल है। इसे साझा कर कई लोग दावा कर रहे है कि 31 दिसंबर 2024 को सोरेन ने नागपुरी गीत पर नृत्य किया।
हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। जांच में पता चला कि वीडियो में नृत्य करता दिख रहा व्यक्ति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल जसबीर जेम्स लकड़ा है।
लोग गलत दावा करते हुए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 31 दिसंबर 2024 को एक पोस्ट करते हुए लिखा, “2024 के अंतिम दिन हेमंत सोरेन नागपुरी गीत पर थिरकते हुए ..!!’’
दावे की पुष्टि करने के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान ‘रांची लाइव न्यूज’ का एक इंस्टाग्राम हैंडल मिला, जिससे 31 दिसंबर 2024 की पोस्ट में वायरल वीडियो में नृत्य करते दिख रहे व्यक्ति के सोरेन का हमशक्ल होने का पता चला।
जांच के दौरान न्यूज18 की वेबसाइट पर एक जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इससे यह पुष्टि हुई कि नागपुरी गाने पर नृत्य कर रहा यह व्यक्ति झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन का हमशक्ल है।
पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने अपने हमशक्ल के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने 25 सितंबर 2024 एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाक़ात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।”
डेस्क ने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का मिलान मुन्ना लोहरा से की। दोनों तस्वीरों का मिलान करने पर डेस्क ने पाया कि वायरल वीडियो में नृत्य कर रहे व्यक्ति और मुन्ना लोहरा, दोनों का चेहरा बिल्कुल अलग-अलग है।
इसके बाद, फैक्ट चेक डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान ‘स्टूडेंट फाइटर’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। यूट्यूब पर 31 दिसंबर 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो में कहा गया है कि मुन्ना लोहरा की तरह हेमंत सोरेन का एक और हमशक्ल है, जिसका नाम जसबीर जेम्स लकड़ा है।
वीडियो को ध्यान से देखने पर डेस्क ने पाया कि यूट्यूब वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का चेहरा और परिधान वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स से हूबहू मेल खाता है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल से यह साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल जसबीर जेम्स लकड़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर 8130503759 के जरिये संपर्क करें।
पीटीआई फैक्ट चेक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)