महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेले में अखाड़ों का छावनी प्रवेश जारी है। इसी क्रम में अब अखाड़ा सेक्टर में उदासीन संप्रदाय के श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन ने शुक्रवार को पूरी भव्यता के साथ छावनी प्रवेश किया।
संगत साहब की संत परंपरा को मानने वाले श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की छावनी प्रवेश यात्रा में आगे अखाड़े के पूज्य इष्ट श्री चन्द्रदेव भगवान् की पालकी और पीछे अखाड़े के महंतों व साधुओं की मौजूदगी किसी दिव्य अनुभव से कम नहीं थी।
छावनी प्रवेश यात्रा में भ्रमणशील रमता पंच के साथ साथ गुरु नानक की गुरबाणी गूंज रही थी।
अखाड़े के सचिव महंत जगतार मुनि ने बताया कि छावनी प्रवेश यात्रा में 7,000 से अधिक साधु-संत, महंत, श्री महंत और महामंडलेश्वरों ने हिस्सा लिया।
श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की छावनी प्रवेश यात्रा मुट्ठीगंज की मुंशी राम बगिया से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह महाकुम्भ क्षेत्र में पहुंची।
विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने संतों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
जगतार मुनि ने बताया कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद इस अखाड़े की तरफ से विविध धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे।
जात-पात और ऊंच-नीच को स्वीकार ना करने वाले इस अखाड़े में प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए भंडारा किया जाएगा, चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे और संतों के प्रवचन होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)