UP Road Accident: ट्रक और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

फर्रुखाबाद (उप्र), 30 जनवरी : फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक और सामने से आ रहे डंपर की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुम्हौली गांव के पास सुबह लगभग सात बजे गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक और बोहोरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस भीषण टक्कर में ट्रक चालक अभिमन्यु (42) डंपर चालक राहुल (40) और रामकिशोर (55) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Sudhanshu Trivedi on Arvind Kejriwal: पाकिस्तान ने भी ऐसे आरोप नहीं लगाए जैसे अरविंद केजरीवाल ने लगाए; सुधांशु त्रिवेदी

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनमें से दो को गंभीर हालत के मद्देनजर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.