नई दिल्ली, 17 जुलाई: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोविड-19 से निपटने को लेकर फर्जी दावे करने के बजाय ठोस एवं पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, "लखनऊ में बैठकर ही उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वहीं से दो किलोमीटर पर उनके दावों की पोल खुल रही है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा."
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मरीजों को बेड नहीं मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले लाखों बेड होने का दावा किया था लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे - वैसे अव्यवस्था के मामले सामने आ रहे हैं." उन्होंने दावा किया, "ये अव्यवस्था मुख्यमंत्री के घर से मात्र कुछ किमी की दूरी पर मौजूद केजीएमयू की है. कर्मचारियों को ही बेड नहीं मिल रहा है."