VIDEO: हवाई करतब के दौरान आपस में टकराए दो विमान, नीचे गिरते ही भीषण धमाका, 6 लोगों की मौत
accident (Photo Credit : Twitter Viral Video)

डलास (अमेरिका), 13 नवंबर : अमेरिका के डलास में शनिवार को हवाई करतब के दौरान दो सैन्य विमान आपस में टकराकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उनमें आग लग गई. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और न ही हताहतों के बारे में कोई जानकारी मिली है. पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने ‘एबीसी’ न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था.

घटना दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई. दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. एंथनी मोनटोया नामक व्यक्ति ने विमानों को टकराते हुए देखा. यह भी पढ़ें : Pakistan: पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन की संख्या इस साल दोगुना से अधिक हुई- बीएसएफ डीजी

उन्होंने बताया, “मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे.” डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग सहायता प्रदान कर रहे हैं.