मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 अप्रैल :मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का झूठा मामला गढ़कर एक लाख रुपये से अधिक की उगाही करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाधोवाला इलाके की है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया, खुद को हिंदू बताने वाले एक व्यक्ति ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया तथा शादी का झांसा देकर वीडियो भी बना लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि जांच में पता चला है कि यह मामला गढ़ा गया है.
सीओ ने कहा, ‘‘आरोपी शाहनवाज, सदाकत और एक महिला, आरोपी बाबर उर्फ सोनू से एक लाख रुपये से अधिक की उगाही करने की साजिश में शामिल पाए गए.’’ फिलहाल पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर बाबर उर्फ सोनू के खिलाफ 21 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था. महिला ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराने और शादी का झांसा देकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान के डीडवाना में जली हुई कार मिली, युवक का अधजला शव बरामद
सीओ ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि शाहनवाज और सदाकत की मिलीभगत से झूठा मामला दर्ज कराया गया, जिसके तहत बाबर उर्फ सोनू से 1,25,000 रुपये ऐंठ लिए गए. शनिवार को शाहनवाज और सदाकत को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे 25,000 रुपये बरामद किए गए. महिला अभी भी फरार है.’’













QuickLY