UP Gang Rape: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

मऊ, 31 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, “घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की एक लड़की शुक्रवार को कूड़ा फेंकने गई थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के तीन युवक उसका मुंह दबाकर उसे उठा ले गए. उन्हें ऐसा करते कुछ ग्रामीणों ने देख लिया.”

त्रिपाठी के मुताबिक, “ग्रामीण लड़की की तलाश करते हुए कुछ दूरी पर स्थित एक ट्यूबवेल परिसर में पहुंचे, जहां ताला लगे कमरे के अंदर झांकने पर लड़की नजर आई. उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था.” यह भी पढ़ें : Gujarat Shocker: नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक गिरफ्तार

त्रिपाठी के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़वाकर लड़की को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता का दावा है कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. त्रिपाठी के मुताबिक, मामले में गांव के ही रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.