
मोरीगांव (असम), 2 अप्रैल : असम के मोरीगांव जिले में बुधवार को मालवाहक वाहन से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा दलबरी में तब हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोरीगांव की ओर जा रहे तीन लोगों की मछली से लदी एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई.
पुलिस ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.6 करोड़ लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया : चौधरी
मृतकों की पहचान शाबिद अली, दीपामोनी अली और साजिदुल इस्लाम के रूप में हुई है. तीनों जिले के मारी मुस्लिम गांव के निवासी थे. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन का चालक फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.