रायगढ़, 31 मार्च छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को 65 वर्षीय महिला, उसका बेटा और नाबालिग पोती अपनी झोपड़ी में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सभी शवों के सिर पर किसी नुकीली चीज से चोट के निशान थे, जिससे लगता है कि उनकी हत्या की गई है।
एक अधिकारी ने यहां बताया कि घटना कापू थाना क्षेत्र के धवाईदाद गांव की है और मृतकों की पहचान दुहनी बाई, उनके बेटे अमृत लाल (40) और पोती अमृता बाई (14) के रूप में हुई है।
अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों बुधवार को महुआ के फूल लेने के लिए पास के जंगल में गए थे और रात में गांव के बाहरी इलाके में स्थित अपनी झोपड़ी में लौट आए थे। यह इलाका राजधानी रायपुर से लगभग 250 किमी दूर है।
बृहस्पतिवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने तीनों को खून से लथपथ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)