देश की खबरें | अक्टूबर में हर रोज होने वाली कोविड-19 जांचों की संख्या में कमी आयी है: फडणवीस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 17 अक्टूबर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को महाराष्ट्र में कोविड-19 जांचों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए क्योंकि एक सितंबर से ही जांचों के दैनिक औसत में गिरावट आयी है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में, फडणवीस ने कहा कि एक से 15 अक्टूबर के बीच प्रति दिन की औसत संख्या 75,296 थी, जो 16 से 30 सितंबर की अवधि के दौरान 91,743 थी । यह औसत संख्या एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच 84,675 थी।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में दशहरे से खुलेंगे जिम और फिटनेस सेंटर: 17 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हर रोज जांचों की कम संख्या ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में आयी कमी के पीछे का कारण हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि वास्तविकता को छिपाया जा रहा है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख आबादी पर मृत्यु दर अधिक थी और मुंबई का भी लगभग यहा हाल था।

यह भी पढ़े | Ravi Shankar Prasad Safe After Helicopter Blades Break: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर हुआ हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे.

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर प्रति 10 लाख आबादी पर मृत्यु संख्या 97.6 है जो महाराष्ट्र में 33 है।

फडणवीस ने कहा, “सितंबर के पहले 15 दिनों में संक्रमण की दर 15.95 प्रतिशत थी जो अक्टूबर के पहले 15 दिनों तक 17.95 प्रतिशत बनी रही।”

उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि संक्रमण दर के अधिक होने को बाद भी जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का मतलब है कि सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में काम शुरु नहीं किया जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)