कोरोना के गोवा में आज 309 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 7 की मौत हुई हैं. जबकि 425 मरीज ठीक हुए हैं.
Goa reports 309 new #COVID19 cases, 7 deaths and 425 recoveries in the last 24 hours. Total cases in the state rise to 40,400, including 36,035 recoveries and 538 deaths. Active cases stand at 3,827: Directorate of Health Services, Goa pic.twitter.com/vzkspKTutS— ANI (@ANI) October 17, 2020
आईपीएल के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स धोनी के धुरंधरों को पीटा, चेन्नई को 5 विकेट से हराया
आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई की टीम को 5 विकेट से हराया
UAE: Delhi Capitals (DC) win by 5 wickets against Chennai Super Kings (CSK) in the 34th #IPL2020 match at Sharjah Cricket Stadium. pic.twitter.com/N2IRqr1f5v— ANI (@ANI) October 17, 2020
असम पुलिस ने अमगुरी इलाके से 2 लोगों को दो हाथी दांत के साथ पकड़ा है.
Assam: Two persons apprehended and two suspected elephant tusks recovered from their possession, during an operation conducted by Chirang Police in Amguri area today. Investigation underway. pic.twitter.com/rtYJrIx7XZ— ANI (@ANI) October 17, 2020
आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए.
#IPL2020 मैच-34 में दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
(फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/gtCUieDkkT— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2020
आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भारी बारिश से हुई तबाही से निपटने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखा हैं.
Andhra Pradesh CM YS Jaganmohan Reddy writes to Union Home Minister Amit Shah, requesting him to 'provide financial help as the state has incurred huge losses due to heavy rains & floods'. He further requested to send a team from Central government to assess the losses incurred.— ANI (@ANI) October 17, 2020
नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर पहुंच बहुचारा माता मंदिर में पूजा किया
Gujarat: Home Minister Amit Shah offers prayers at Bahuchara Mata temple in Mansa, Gandhinagar.#Navaratri pic.twitter.com/uXFp5EPCCS— ANI (@ANI) October 17, 2020
कोरोना के दिल्ली में आज 3259 नए केस पाए गए. इसके साथ ही इस महामारी से 35 लोगों की मौत हुई हैं.
3,259 new #COVID19 cases, 35 deaths and 3,154 recoveries/discharges/migrations reported in Delhi today.
Total cases rise to 3,27,718 including 2,98,853 recoveries/discharges/migrations and 5,981 deaths. Active cases stand at 22,884:Government of Delhi pic.twitter.com/U7M6Qyxwfo— ANI (@ANI) October 17, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने नवरात्रि की दीं शुभकामनाएं
As the Hindu festival of Navratri begins, Jill Biden & I send our best wishes to all those celebrating in the US & around the world. May good once again triumph over evil and usher in new beginnings & opportunity for all: US Democratic presidential nominee Joe Biden (file pic) pic.twitter.com/gti5WvTYaY— ANI (@ANI) October 17, 2020
महाराष्ट्र सरकार एक बड़ा फैसला लेते हुए दशहरे के दिन से जिम और फिटनेस सेंटर खोलने के लिए इजाजत दे दी हैं.
Gyms and fitness centres allowed to reopen in Maharashtra from Dussehra: State Chief Minister's Secretariat— ANI (@ANI) October 17, 2020
दुनियाभर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. 24 घंटे में रिकॉर्ड 4.12 लाख कोरोना मामले आए. इससे एक दिन पहले सबसे ज्यादा 3.97 लाख केस आए थे. इस खतरनाक बीमारी मौत की संख्या भी बढ़ी है. बीते दिन 6,185 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 95 लाख 65 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 8 हजार 617 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 96 लाख 48 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में केवल 88 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में पिछले तीनों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हो गयी. लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे संभाग में 29, मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद संभाग में 16 और तटीय कोंकण में तीन लोगों की वर्षाजनित घटनाओं में मौत हो गयी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर बाढ़ और भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. प्रभावित भाई बहनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. वहां जारी राहत व बचाव कार्य में केंद्र की हरसंभव मदद का भरोसा दिया."
दिल्ली-एनसीआर महीनों से खराब वायु गुणवत्ता का सामना कर रहा है. विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी कर कहा है कि, वायु प्रदूषण का स्तर अधिक रहने से कोरोना की स्थिति और बढ़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान वर्षा होने की संभावना है.