17 Oct, 23:52 (IST)

कोरोना के गोवा में आज 309 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 7 की मौत हुई हैं. जबकि 425 मरीज ठीक हुए हैं.

17 Oct, 23:51 (IST)

आईपीएल के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स धोनी के धुरंधरों को पीटा, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

17 Oct, 23:19 (IST)

आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई की टीम को 5 विकेट से हराया

17 Oct, 23:06 (IST)

असम पुलिस ने अमगुरी इलाके से 2 लोगों को दो हाथी दांत के साथ पकड़ा है.

17 Oct, 22:59 (IST)

आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए.

17 Oct, 22:52 (IST)

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भारी बारिश से हुई तबाही से निपटने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखा हैं.

17 Oct, 22:03 (IST)

नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर पहुंच बहुचारा माता मंदिर में पूजा किया

17 Oct, 21:29 (IST)

कोरोना के दिल्ली में आज 3259 नए केस पाए गए. इसके साथ ही इस महामारी से 35 लोगों की मौत हुई हैं.

17 Oct, 21:13 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने नवरात्रि की दीं शुभकामनाएं

17 Oct, 20:25 (IST)

महाराष्ट्र सरकार एक बड़ा फैसला लेते हुए दशहरे के दिन से जिम और फिटनेस सेंटर खोलने के लिए इजाजत दे दी हैं.

Load More

दुनियाभर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. 24 घंटे में रिकॉर्ड 4.12 लाख कोरोना मामले आए. इससे एक दिन पहले सबसे ज्यादा 3.97 लाख केस आए थे. इस खतरनाक बीमारी मौत की संख्या भी बढ़ी है. बीते दिन 6,185 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 95 लाख 65 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 8 हजार 617 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 96 लाख 48 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में केवल 88 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं महाराष्ट्र में पिछले तीनों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हो गयी. लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे संभाग में 29, मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद संभाग में 16 और तटीय कोंकण में तीन लोगों की वर्षाजनित घटनाओं में मौत हो गयी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर बाढ़ और भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. प्रभावित भाई बहनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. वहां जारी राहत व बचाव कार्य में केंद्र की हरसंभव मदद का भरोसा दिया."

दिल्ली-एनसीआर महीनों से खराब वायु गुणवत्ता का सामना कर रहा है. विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी कर कहा है कि, वायु प्रदूषण का स्तर अधिक रहने से कोरोना की स्थिति और बढ़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान वर्षा होने की संभावना है.