देश की खबरें | भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से शहरों के बीच सफर में बदलाव आएगा: रेलवे

भुज (गुजरात), 15 सितंबर रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि मध्यम-दूरी की आधुनिक क्षमताओं से युक्त भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने से शहरों के बीच सफर में बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को सोमवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे, जब ट्रेन भुज से रवाना होगी और 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करके अहमदाबाद पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी और पूरी यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये होगा।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वंदे मेट्रो ट्रेन शहर के मध्य से परिधीय शहरों को जोड़ेंगी’’

इसमें कहा गया है कि ‘मेट्रो’ शब्द शहरी परिदृश्य का आभास देता है, लेकिन वंदे मेट्रो की संकल्पना कई उन्नतियों को शामिल करके की गई है।

वंदे मेट्रो ट्रेन और देश में संचालित अन्य मेट्रो का व्यापक विवरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है। इसमें कहा गया है कि इसका लाभ यह है कि इससे यात्रा जल्द संपन्न होगी और दक्षता में सुधार होगा।

इसमें कहा गया है कि वंदे मेट्रो ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित किया गया है।

रेल मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)