जरुरी जानकारी | मैनकाइंड फार्मा पर जीएसटी प्राधिकरण ने लगाया दो करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

नयी दिल्ली, 15 जनवरी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड पर कोलकाता के कर प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2018 से 2022 की अवधि के आंकड़ों में कथित विसंगति को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित जुर्माना लगाया है।

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को 14 जनवरी 2025 को कोलकाता दक्षिण सीजीएसटी और सीएक्स के आयुक्त कार्यालय से एक नोटिस मिला जो अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी किया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ जीएसटी प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी ऑडिट के आधार पर यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न वैधानिक रिटर्न में बताए गए आंकड़ों में विसंगति है।’’

कर प्राधिकरण ने इसके लिए कंपनी पर 2,27,83,935 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मैनकाइंड फार्मा ने कहा, ‘‘ तथ्यों और प्रचलित कानून के आकलन के आधार पर कंपनी का मानना ​​है कि उपरोक्त नोटिस मनमाना तथा अनुचित है।’’

कंपनी ने कहा, वह इस संबंध में अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष आवश्यक अपील दायर करेगी। वहीं इससे उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)