ग्वालियर, 15 जनवरी : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 20 वर्षीय एक युवती की उसके पिता और चचेरे भाई ने इसलिए कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि उसने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. शहर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार रात गोला का मंदिर इलाके में हुई.
उन्होंने बताया कि पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी. अधिकारी ने बताया कि उसकी अपने पिता से तीखी बहस हुई, जिसके बाद पिता ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी. तनु के चचेरे भाई राहुल ने भी पिस्तौल से उसे गोली मार दी. यह भी पढ़ें :यूपीएससी धोखाधड़ी मामला: न्यायालय ने पूजा खेडकर को 14 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी
सीएसपी ने बताया कि राहुल भाग गया, जबकि मृतका का पिता महेश सिंह गुर्जर (45) मौके पर ही हथियार लहराता रहा. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि महिला को चार गोलियां लगी हैं. राहुल की तलाश जारी है. सीएसपी ने बताया कि उसके (मृतका) चचेरे भाई की तलाश जारी है. आगे की जांच जारी है.