ICC T20 World Cup 2024: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्व कप फाइनल मैच के दर्शकों की संख्या रिकॉर्ड 5.3 करोड़ तक पहुंची
Photo Credit:- X

ICC T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप फाइनल मैच को ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच पर देखने वाले दर्शकों की एक वक्त में अधिकतम संख्या 5.3 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मैच के रिकॉर्ड आंकड़े से कम रहा.

शनिवार रात हुए टी-20 विश्वकप फाइनल मैच को जीतकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 13 साल के इंतजार को समाप्त किया. भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को शनिवार को डिज्नी+हॉटस्टार ओटीटी मंच पर एक वक्त में लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा.

पिछले साल 20 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवरों के प्रारूप के फाइनल मैच को देखने वालों की अधिकतम संख्या एक वक्त में 5.9 करोड़ तक पहुंच गई थी। हालांकि मेजबान देश भारत हार गया था. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, यह 5.9 करोड़ अभी भी किसी भी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सर्वोच्च दर्शक संख्या का रिकॉर्ड है. टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को खेले गए नॉकआउट मैच में एक वक्त में अधिकतम दर्शक संख्या 3.9 करोड़ रही थी. यह भी पढ़ें:- ICC T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने आलोचकों को चुप कराया, जय शाह ने 125 करोड़ रु के पुरस्कार की घोषणा की

डिज़्नी स्टार के पास ‘लीनियर’ और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों के लिए विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं. शनिवार के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी स्टार द्वारा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया गया, लेकिन दर्शकों की संख्या टेलीविजन दर्शक मापन निकाय ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) द्वारा एक सप्ताह बाद ही जारी की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)