देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख के पास पहुंची, नए मामलों की संख्या में कमी

चेन्नई, छह जुलाई तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.15 लाख के पास पहुंच गयी।

पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 5,368 नए मरीज पाए गए, 204 लोगों की मौत: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस वायरस से 61 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,571 हो गयी।

तमिलनाडु में दो जुलाई से पांच जुलाई के बीच हर दिन 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए। चार दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को नए मामलों की संख्या 4,000 से कम रही।

यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.

एक जुलाई को राज्य में 3,882 मामले सामने आए थे जबकि 30 जून को यह संख्या 3,943 थी।

राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,14,978 है जिनमें से 70,017 मामले चेन्नई से हैं।

सोमवार को 3,793 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक कुल 66,571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 46,833 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)