राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 1379 नए मामले सामने आने के बाद COVID19 मामलों ने 1 लाख का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,00,823 हो गई. वहीं इनमे से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि दिल्ली में 25,620 सक्रिय मामले शामिल हैं. वहीं एक दिन के भीतर 48 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कारण 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है. ल्ली की जनता से सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इनमें से लगभग 72,000 मरीज़ ठीक हो गए हैं, दिल्ली में ठीक होने वालों का प्रतिशत 72 हो गया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जून महीने में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो उनमें से 35 लोग कोरोना के मरीज़ निकलते थे. अब 100 लोगों का टेस्ट करने पर 11 मरीज मिलते हैं. दिल्ली में अब रोज़ 20,000-24,000 टेस्ट हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में हमारे पास कुल साढ़े 15000 बेड हैं. अभी दिल्ली में 5100 मरीज हैं यानि अभी भी 10000 बेड खाली हैं. ICU बेड को बढ़ाने पर हमारा ध्यान है पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 45 ICU बेड थे जो बढ़ाकर 200 ICU बेड हो गए हैं. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: AIIMS की चौथी मंजिल से कूदा COVID-19 पॉजिटिव मरीज, ICU में भर्ती.
ANI का ट्वीट:-
5,327 RTPCR tests and 8,552 rapid antigen tests conducted today. Total tests done so far is 6,57,383: Delhi Government https://t.co/ynzrLfUTAL pic.twitter.com/PVpY3pL4CB
— ANI (@ANI) July 6, 2020
वहीं COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ भारत के कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है.