राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 पॉजिटिव मरीज ने ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग दी. निचे गिरने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में है और ICU में भर्ती है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. डीसीपी (साउथवेस्ट) देवेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज ने AIIMS ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी. फिलाहल अभी गंभीर स्थिति में है और ICU में भर्ती है. वहीं घटना के बाद दिल्ली पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही हैं. बता दें कि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार कोरोना मरीज एम्स में आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके हैं.
बता दें कि दिल्ली में रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 63 मरीजों की जान गई है. वहीं कोरोना वायरस के मरीजो की कुल संख्या 1 लाख पहुंच गई है. वहीं दिल्ली की जनता से सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इनमें से लगभग 72,000 मरीज़ ठीक हो गए हैं, दिल्ली में ठीक होने वालों का प्रतिशत 72 हो गया है. जून महीने में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो उनमें से 35 लोग कोरोना के मरीज़ निकलते थे. अब 100 लोगों का टेस्ट करने पर 11 मरीज मिलते हैं. दिल्ली में अब रोज़ 20,000-24,000 टेस्ट हो रहे हैं. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Updates: एक दिन में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस, 425 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के करीब.
ANI का ट्वीट:-
The COVID19 positive patient who jumped off the 4th floor of AIIMS Trauma Centre is critical and is admitted in ICU: DCP (Southwest) Devender Arya https://t.co/UzByEfdYLt
— ANI (@ANI) July 6, 2020
गौरतलब हो कि देश में संक्रमितों की संख्या हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ भारत के कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के केस हैं.