कोविड-19 के तेलंगाना में 1831 नए मरीज पाए हैं. इसके साथ ही 11 लोगों की मौत भी हुई है.
11 deaths and 1831 new COVID19 positive cases reported in Telangana today. The total number of positive cases in the state is now 25,733 including 10,646 active cases, 14,781 discharged and 306 deceased: State Health Department pic.twitter.com/HnjxoM6sO4— ANI (@ANI) July 6, 2020
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार को पार करते हुए 12,140 तक पहुंच गई है. अब तक 9,014 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 97 कारोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार को पार करते हुए 12,140 तक पहुंच गई है. अब तक 9,014 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक 97 कारोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के तेलंगाना में 1831 नए केस सामने आये हैं. राज्य में कुल केस 25733 हुए. अब तक इस महामारी से 306 लोगों की मौत हुई हैं.
11 deaths and 1831 new COVID19 positive cases reported in Telangana today. The total number of positive cases in the state is now 25,733 including 10,646 active cases, 14,781 discharged and 306 deceased: State Health Department pic.twitter.com/HnjxoM6sO4— ANI (@ANI) July 6, 2020
ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है.
Earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale struck 304km Southeast of Dushanbe, Tajikistan at 2057 hours: National Center for Seismology— ANI (@ANI) July 6, 2020
कानपुर एनकाउंटर मामले की कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.
ओडिशा: पूर्व राज्य मंत्री और BJD के विधायक बिष्णु दास का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
ओडिशा: पूर्व राज्य मंत्री और तिर्तोल से बीजू जनता दल के विधायक बिष्णु दास का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। pic.twitter.com/XxWe0LEqbP— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में 5,368 नए मरीज पाए गए है. वहीं 204 लोगों की मौत हुई.
Maharashtra recorded 5,368 new COVID-19 cases and 204 deaths in the last 24 hours, taking total number of cases to 2,11,987 and death toll to 9,026: Number of active cases stands at 87,681. Recovery rate among the patients is 54.37%: State Health Department pic.twitter.com/jojIS5cEsG— ANI (@ANI) July 6, 2020
कोरोना के चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज पाए गए हैं. 487 मामलों में 80 एक्टिव मामले हैं. जबकि अब तक 6 की मौत हुई है.
Chandigarh reported 21 new #COVID19 cases in the last 24 hours, taking total cases to 487 including 80 active cases and 6 deaths: Chandigarh Administration pic.twitter.com/lDhYAlb9CP— ANI (@ANI) July 6, 2020
कोरोना महामारी की बीच महाराष्ट्र सरकार के मदद के लिए टाटा ट्रस्ट 20 ऐम्बुलेंस, 100 वेंटिलेटर्स और 10 करोड़ रूपये का दान देगा.
Tata Sons are providing 20 ambulances, 100 ventilators and Rs 10 crores cash donation to Maharashtra; CM Uddhav Thackeray to receive these donations: State Chief Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/SO5zhBuE5F— ANI (@ANI) July 6, 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सावन के पहले सोमवार के शुभअवसर पर गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित मानसरोवर मंदिर (Mansarowar Mandir) में भगवान शिव की पूजा की. बता दें की देश में आज धूमधाम से सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की आराधना की जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार के शुभअवसर पर भस्म आरती की गई, वहीं वाराणसी में शिव भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर गंगा नदी में डुबकी लगाकर पूजा पाठ की.
वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) स्थित मसूरी (Mussoorie) में बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक (जनता दल (यूनाइटेड)) (Janata Dal (United)) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (K. C. Tyagi) के भी रिश्तेदार थे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में भूकंप (Earthquake) आने का सिलसिला अभी भी जारी है. सोमवार सुबह लद्दाख (Ladakh) के करगिल (Kargil) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 7:28 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र करगिल, लद्दाख के उत्तर-उत्तर-पूर्व (NNE) से 411 किलोमीटर दूर था.
इस भूकंप में अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को भी इस इलाके में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. करगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया. भूकंप के कारण किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.