देश की खबरें | इंडिगो की बेंगलुरू-माले उड़ान में तकनीकी समस्या, विमान को कोच्चि उतारा गया

कोच्चि, 19 नवंबर बेंगलुरु से माले जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार दोपहर कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 140 यात्री सवार थे।

विमानन कंपनी और हवाई अड्डा के अधिकारियों के बयानों के अनुसार, विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके कारण उसे कोच्चि हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा, जहां अपराह्न लगभग 2:21 बजे उसे सुरक्षित उतारा गया।

इंडिगो ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु से माले जाने वाली उसकी उड़ान ‘6ई1127’ को तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘आवश्यक रखरखाव के बाद विमान पुनः परिचालन में आ जाएगा, तथा यात्रियों की गंतव्य तक की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।’’

इस बीच, ‘कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (सीआईएएल) ने कहा कि उसने इंडिगो विमान की सफलतापूर्वक ‘‘आपातकालीन लैंडिंग’’ करायी है।

इसने बताया कि विमान में कुल 140 लोग सवार थे, जिनमें 136 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। यात्रियों में 91 भारतीय नागरिक और 49 विदेशी नागरिक थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)