ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक दिलचस्प पल देखने को मिला. भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) के बीच हुई इस मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा. घटना उस समय की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की द्विपक्षीय बैठक से पहले डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने खुद को राष्ट्रपति प्रबोवो से परिचित कराया, लेकिन इसके बाद राष्ट्रपति प्रबोवो ने जो जवाब दिया उससे भारतीय विदेश मंत्री की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान का पता चलता है.
G20 Summit: ब्राजील में जो बाइडेन और PM मोदी की मुलाकात, प्रधानमंत्री बोले मिलकर हमेशा खुशी होती है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जब राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को खुद का परिचय दिया तो राष्ट्रपति प्रबोवो ने जवाब में कहा, "मैं आपको जानता हूं, आप बहुत मशहूर हैं." इसपर एस जयशंकर खुशी से सर झुकाकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया.
डॉ. एस जयशंकर की अंतरराष्ट्रीय पहचान
"I know you, you are very famous", Indonesia Prez Prabowo tells EAM Dr S Jaishankar after the latter introduces himself.
Location : Ahead of PM Modi, Indonesia Prez Prabowo bilateral at Brazil G20 summit
Vdo Source: Indonesia Govt pic.twitter.com/fqXb3ZeA86
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 19, 2024
डॉ. एस जयशंकर न केवल एक अनुभवी राजनयिक हैं, बल्कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारत की वैश्विक भूमिका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
पीएम मोदी ने की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ मीटिंग
Delighted to meet President Prabowo Subianto during the G20 Summit in Brazil. This year is special as we are marking 75 years of India-Indonesia diplomatic relations. Our talks focussed on improving ties in commerce, security, healthcare, pharmaceuticals and more.@prabowo pic.twitter.com/52fO0qlt3y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो के साथ मीटिंग की, जिसमें अहम विषयों पर बात हुई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा, “ब्राजील में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर खुशी हुई. यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. हमने वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के विषय में बात की.”