Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाना था. तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका (Charith Asalanka) के हाथों में थे. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे थे. SL vs NZ 3rd ODI 2024 Toss Update: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
The third ODI in Pallekele has been called off due to rain... 😢
Sri Lanka take the series 2-0 👏 | #SLvNZ pic.twitter.com/F5SNKdLF1Q
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 19, 2024
इस बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद विल यंग और हेनरी निकोल्स ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. 21वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. कुछ घंटे इंतजार करने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज पर अपना कब्जा किया, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को खाली हाथों लौटना पड़ा.
श्रीलंका ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा हैं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और मैच जीताऊ पारी खेली. गेंदबाजी में महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने घातक गेंदबाजी की. मिशेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई है. हालांकि, मार्क चैपमैन और मिशेल हाय जैसे बल्लेबाजों ने कुछ हद तक रन बनाए हैं.