VIDEO: विनोद तावड़े के मुद्दे पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा,' सारे सबूत के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए'
Credit_(Twitter-X,ANI )

मुंबई, महाराष्ट्र: विरार में बीजेपी के नेता विनोद तावड़े की होटल में मीटिंग के दौरान उनपर पैसे बांटने का आरोप लगा है. जिसके कारण आज जमकर हंगामा हुआ. बहुजन विकास आघाडी के नेता क्षितिज ठाकुर ने उनपर आरोप लगाएं. इस वीडियो में ठाकुर के समर्थकों और बीजेपी के समर्थकों में होटल में ही जमकर तू तू मैं मैं हुई.

इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और चुनाव आयोग की टीम भी पहुंची और तावड़े की बैग की तलाशी ली गई. तावड़े पर मामला भी दर्ज किया गया है. महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने अब जमकर बीजेपी पर निशाना साधना शुरू किया है. नाना पटोले, संजय राउत के बाद अब उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. ये भी पढ़े:VIDEO: विनोद तावड़े का वीडियो शेयर करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘बीजेपी का खेल खल्लास, जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था, वो ठाकुर ने किया

उद्धव ठाकरे का विनोद तावडे पर बयान 

उद्धव ने कहा की ,' सारे सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा मुझे पूरा भरोसा है की महाराष्ट्र कार्रवाई करेगा. बीजेपी ने ही टिप देने की बात पर उद्धव ने कहा की ,' उनके बीच में गैंगवार हो सकता है. उन्होंने कहा की ,' मिंधे गुट के लोग भी नाशिक में पकड़े जानेवाले थे, लेकिन वे भाग गए.